सर्वेश कुमार यादव की रिपोर्ट :
वाराणसी : बुधवार को हरहुआ विकास खंड के गेहूँ क्रय केंद्रों का खंड विकास अधिकारी हरहुआ श्वेतांक सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह भी साथ रहे। निरीक्षण में गोसाईपुर छोटा समिति में खरीदे गए गेहूँ के उचित रखरखाव की व्यवस्था न होने से खंड विकास अधिकारी भड़क उठे।
केंद्र प्रभारी अरविंद कुमार दूबे ने बताया कि समिति का गोदाम भर जाने के कारण समिति के बगल में मंडी के भवन में खरीदे गए गेहूँ का भंडारण किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी ने पंखा और छनना को गोदाम से निकाल कर बाहर रखने का निर्देश दिया। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि कि कुल 88 किसानों से 2076 कुंटल खरीद कर ली गई है। मौके पर गेहूँ बेचने आये किसानों में रामप्रकाश, ग्राम महदेपुर तथा राजकुमार ग्राम गहुरा से पूछताछ में उन्होंने कोई शिकायत न होने की बात कही ।
आयर केंद्र पर भी निरीक्षण के दौरान लालधारी, कमलेश, हरिचरन तथा शिवपूजन (सभी निवासीगण औरा, बेनीपुर) के गेहूँ की तौल हो रही थी। सचिव दुर्गा मिश्रा द्वारा बताया गया कि 84 किसानों से कुल 1901 कुंटल खरीद हुई है। प्रभारी द्वारा और बोरे तथा धनराशि की मांग की गयी, जिसके लिये एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने पीसीएफ को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
खंड विकास अधिकारी ने केन्द्र प्रभारियो को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि किसी भी दशा में बिचौलियों और दलालों से खरीद न करें और खरीद या भुगतान में किसी भी अनियमितता की शिकायत पर् गोदाम सील करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वहीँ पीसीएफ गोसाईपुर में 46 किसानो से 1050 क्विंटल की खरीददारी हुई। किसानो का भुगतान बैंक के जरिये समय से हो रहा है। पूर्व में पैसा न होने की हालत में भुगतान प्रभावित रहा।