भदोही को वाराणसी मण्डल में शामिल करायें मुख्यमंत्री

 

 

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

भदोही/ज्ञानपुर :- लोकदल के किसान नेता व ग्राम स्वराज क्रांति आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक जयराम पाण्डेय ने गुरुवार को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40019818009315  दर्ज कराते हुए सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराया है कि भदोही अनादिकाल से ही काशी का अभिभाज्य अभिन्न अंग रहा है। वर्ष 1994 व 1997 में तत्कालीन सूबे की सरकार द्वारा निहित राजनैतिक लाभ के लिए पहले भदोही को जनपद बनाया बाद में जब दूसरी सरकार बनी तो उसने भदोही को वाराणसी मंडल से अलग करके विंध्याचल मंडल में शामिल कर के भदोही की धर्म परायण जनता को अनादिकाल से काशी वाशी होने के अलंकरण का बलात पूर्वक चीर हरण कर लिया।

जयराम पाण्डेय ने कहा कि भदोही जनपद सृजन के समय जौनपुर का बरसठी व रामपुर ब्लॉक भी इसी जनपद में शामिल था जिसे तत्कालीन सरकार ने भदोही से काट कर पुनः जौनपुर जनपद में समायोजित कर दिया। प्रत्यक्ष परिणाम स्वरुप आज भी भदोही शहर से सट कर बरुणा नदी आज भी दोनों जनपदों का बटवारा करने की लक्ष्मण रेखा के रूप में प्रमाण स्वरुप विद्यमान है।

उन्होंने कहा कि द्वंदात्मक सूबे की सरकारो ने भदोही जनपद को विकास की दौड़ में 100 साल पीछे धकेल दिया है।

अतः आगामी 3 जून को भदोही आगमन के अवसर पर आप भदोही को वाराणसी मंडल में शामिल करने तथा जौनपुर के बरसठी व रामपुर ब्लॉक को भदोही समायोजित करने के साथ ही केएनपीजी कालेज को विश्वविद्यालय बनाने की जन हित में घोषणा करने की कृपा करे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *