प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : मुख्यालय 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ ने विन्ती महिला विकास एवं सेवा संस्थान लखनऊ के चिकित्सकों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर 62वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट आशुतोष कुमार पाण्डेय ने बल के अधिकारियों एवं जवानों को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, जिसमें 23 लगभग कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर कुल 23 युनिट रक्त दान किया गया।
यहाँ पर यह भी बताना आवश्यक है कि 62वीं वाहिनी के जवान पूर्व में भी जिला चिकित्सालय भिनगा, बहराइच एवं बलरामपुर के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अब तक लगभग 332 यूनिट रक्त का दान कर चुके हैं। साथ ही साथ समय समय पर जरुरतमन्दों को भी रक्तदान करते हैं। इस अवसर आशुतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति के रक्तदान से दूसरे व्यक्ति की जान बच जाती है। रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी नहीं बल्कि नई स्फूर्ति आती है। अतः प्रत्येक स्वरथ मनुष्य को रक्तदान करनाचाहिए।
इस दौरान जय सिंह उप कमाण्डेन्ट, दीपक कुमार सहायक कमाण्डेन्ट (संचार), उप निरीक्षक (मेडिक्स) वाई० इंगचा सिंह, सहायक उप निरीक्षक (फर्मासिस्ट) तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के डा0 ब्रोजेन्द्र सिंह (चिकित्साधिकारी), डा0वीरेन्द्र कुमार (स्टाफ नर्स), ब्रिजेश कुमार (लैब टेक्नीशियन), दीन दयाल (लैबटेक्नीशियन), दिनेश चन्द्र गौतम (लैब टेक्नीशियन), पवन कुमार (प्रयोगशाला सहायक), नीरज यादव (प्रयोगशाला सहायक), जितेन्द्र कुमार (प्रयोगशाला सहायक), लखनऊ से बीना कश्यप मौजूद रहीं।