*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।मांखी क्षेत्र के चकलवंशी कस्बे के पास बाइक सवार महिला की साड़ी का पल्लू पहिए की चैन में फस गया जिससे वह चलती बाइक से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मांखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावा गांव निवासी तारा वती पत्नी गनेश 45 वर्ष अपने पुत्र कन्हैया के साथ नवजात शिशु को दवा दिलाने के लिए हसनगंज क्षेत्र के गांव भरहा बाइक से गयी थी जहाँ से वापस घर लौट रही थी मियांगज चकलवँशी मार्ग पर कस्बे के पहले महिला की साड़ी फस गयी जिससे वह सड़क पर गिर गयी और गम्भीर रूप से घायल हो गयी जबकि नवजात शिशु सही सलामत रहा।