सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
संभल जिलज के थाना धनारी क्षेत्र के गांव कुबरी भूड में बिजली विभाग की मिली भगत के दर्जनों नलकूप चोरी से चल रहे है । थाना क्षेत्र के गांव करेला की मढाईयां में बिजली चोरी से चल रहे नलकूपों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें एक युवक की हत्या भी हुयी । परन्तु इसके बाबजूद भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा । ग्राम प्रधान कूबरी भूड के द्वारा अपने ही खेतों में बिजली चोरी कर धडल्ले से नल कूप चलाया जा रहा है । जिसको बिजली विभाग की मौन सहमती है । ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर भी नहीं होती है कोई कार्यवाही ।बिजली बिभाग महीना दारी लेकर नल कूप चलालवा रह है । इस पर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।