अनिल सिंह/संजय सिंह की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के राजगढ़ मे 33/11के०वी० विद्युत उप केंद्र राजगढ़ मिर्जापुर पर बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मीयों का पांच माह से वेतन न मिलने से सभी संविदा कर्मचारी भुखमरी के कागार पर।
संविदा कर्मचारियों के जीविकोपार्जन पर पड़ रहा है भारी असर। मानदेय न मिलने पर 33/11 उप केंद्र बन्द करके सभी संविदा कर्मी धरने पर बैठने को होगें बाध्य।
कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराने के बावजूद नहीं दिया जा है मानदेय।
विभाग के एक अधिकारियों ने बताया कि ठीकेदार बाहर गया है। ठीकेदार के वापस आने पर मानदेय मिल जाने का दिया आश्वासन।
मानदेय न मिलने से मायूस हो रहे हैं संविदा कर्मी।
विद्युत उप केन्द्र राजगढ़ मिर्जापुर पर तीन एसएसओ, पाँच लाइन मैन संविदा कर्मी है तैनात।संविदा कर्मचारियों में एसएसओ आलोक कुमार, राजेश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश तथा लाईनमैन संजय पाल, रामलाल, अशोक,जंग बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह इत्यादि लोग रहे।