भीषण गर्मी में लोकल फाल्ट से लोग त्रस्त

 

रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट

 

भदोही सीतामढ़ी। ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बेपटरी होती जा रही है। शुक्रवार को उमस भरी भीषण गर्मी में कोनिया वासियों को बिजली ने जमकर रुलाया। लोकल फाल्ट से हुई जमकर अघोषित कटौती से गांववासी बिलबिला उठे। जर्जर तार न बदले जाने से यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है। सीतामढ़ी फीडर से जुड़े कोनिया – धनतुलसी इलाके के दर्जन से अधिक गांवों में शुक्रवार दोपहर को बिजली गुल रही जिससे लोग बेचैन नजर आए। जहां बिल भरने वाले उपभोक्ता कर्मचारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ते दिख रहे हैं वहीं विद्युत विभाग कर्मचारियों का पैर सातवें आसमान पर है। ग्राम प्रधान धनतुलसी विवेक सिंह, शिवमोहन, राजू शुक्ला, बच्चा पाण्डेय, विनय दुबे, रिंकू दुबे, अजय चौहान, अमर बहादुर सिंह सहित सीतामढ़ी क्षेत्र के धनतुलसी, कलिक मवैया, हरिरामपुर, गजाधरपुर, छेछुआ, कलातुलसी, भभौरी आदि गांवों के तमाम उपभोक्ताओं का कहना है कि लोकल फाल्ट से जहां आये दिन बिजली आपूर्ति ठप होती रहती है वहीं न जाने क्यों कर्मियों द्वारा बिजली इस इलाके में काट दी जाती है। जबकि अन्य जगह बिजली सप्लाई चालू होती है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस समस्या को दूर कर निर्बाध रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति नही की गई तो वे सड़क पर आंदोलन करने को विवश होंगे। बीती रात आई हल्की फुल्की आंधी व बारिस ने ही विद्युत व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। शुक्रवार भोर से दोपहर तक बिजली आपूर्ति सीतामढ़ी क्षेत्र के कई इलाके में फ़्यूज जलने व तार आदि टूटने से ठप रही, जिससे उमस भरी गर्मी सहते लोग त्रस्त दिखे।

 

गांव में लोग कहीं लो वोल्टेज तो कहीं अघोषित कटौती से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी आयुक्त व डीएम आपूर्ति की विशेष समीक्षा नहीं कर रहे हैं। अभियंता व कर्मी मनमानी कर रहे हैं। क्षेत्र में तो घण्टे भर में दो – तीन बार ट्रिपिंग हो रही है। भीषण गर्मी में लोगों को न तो पानी मिल रहा है और न ही घर में चैन मिल रहा है। हालांकि इलाके में शेड्यूल सुधरा है, लो वोल्टेज की समस्या से कुछ हद तक लोगों को निजात मिली है। किंतु लोकल फाल्ट से ठप हो रही आपूर्ति भाजपा सरकार की जबानी सख्ती की किरकिरी करा रही है। लोगों का कहना है कि सरकार चाहे जिस दल की हो बिजली विभाग के अभियंता मनमानी ही करते हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *