सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
संभल तहसील गुन्नौर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के राष्ट्रीय सचिव ऋषिपाल सिंह यादव व मंडल उपाध्यक्ष महाराज सिंह यादव के आह्वान पर तहसील गुन्नौर के दर्जनों गांव में किसान आन्दोलन के नौवें दिन किसानों ने उपवास रखकर अपना बिरोध जताया ।और कहा की किसान महासंघ के आह्वान पर गांव के कई किसान संगठन देश में फसल का बाजिब मूल्य व पूर्ण कर्जा माफी के लिये आन्दोलित है ।और किसानभाईयो ने संगठनों के आह्वान पर दस दिन के लगातार आन्दोलन को पूरे देश का समर्थन प्राप्त है ।सभी गांव बालों ने मिलकर यह आनदोलन किया है।और बताया कि किसान भाईयों का कर्ज माफ नही हुआ तो हम सब मिलकर फिर आगे को कदम उठाएंगे गुन्नौर क्षेत्र में लगने वाले गांव भागनगर ,बगढेर ,धनारी,दिनौरा ,जयरामनगर ,रजपुरा,ईसमपुर डांडा,कल्हा ,क्रतिया,आदि दर्जनों गांव में किसान उपवास पर बैठे हैं ।