रिपोर्ट-विजय नाथ चक्रवर्ती
बहादुर बस्ती पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोनू शर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ बसपा का थामा दामन ।
वर्तमान सपा बसपा गठबंधन की नीतियों से हुए प्रभावित । अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोनू शर्मा ने पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के सामने ली सदस्यता ।
कल शनिवार के दिन बस्ती के महारानी होटल में सपा बसपा गठबंधन के कार्यक्रम के दौरान ली सदस्यता । वर्तमान की भाजपा सरकार की नीतियों एंव कार्यों से दुखी थे सोनू शर्मा
वर्तमान की भाजपा सरकार
में कई बार उपेक्षित होने का लगाया आरोप
उन्होनें कहा कि जिस सरकार में संविधान सुरक्षित नहीं संविधान को जलाया जा रहा हो किसान आत्महत्याएं कर रहे हों , महंगाई आसमान छू रहा हो , बेरोजगारों
को मजाक बनाया जा रहा हो कभी चौकीदार तो पकौड़े तलवाने की बात करता हो महिलाएं सुरक्षित नहीं शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय होता आया हो एंव अपने सभी पुराने चुनावी घोषणापत्र के उल्टा काम किया हो तो ऐसी सरकार में रहना बेकार है ।