*बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट*
*हरदोई ब्यूरो* उत्तर प्रदेश जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री संत हैं वहीं दूसरी ओर हरदोई पुलिस थाना बेहटा गोकुल संतो को गाली गलौज करके भगा देती हैं मामला थाना बेहटा गोकुल के क्षेत्र सकाहा का है जहां पर कई वर्षों से मइया बाबा के नाम से सकाहा मंदिर के पास कुटी बनाकर रहते थे अचानक गांव के ही रहने वाले महिपाल बघेल पुत्र भारत अपने दो साथियों के साथ बाबा की कुटी के पास पहुंचे और उनको मरने पीटने लगे जिसका विरोध करने पर महिपाल बघेल मइया बाबा के कनपटी पर तमंचा लगा दिया साथ ही उनकी कुटी में भी आग लगा दी जिसमें रखें देवी देवताओं की मूर्ति वह जरूरी सामान जलकर राख हो गया जिसका विरोध करने पर बाबा को भी आग में डालकर जलाने की धमकी दी गई जिसकी सूचना मइया बाबा ने बेहटा गोकुल थाना प्रभारी अमरपाल शर्मा को दी बाबा की माने तो प्रभारी के पास उसी समय किसी व्यक्ति का फोन आया जिसके बाद थाना प्रभारी अमरपाल शर्मा ने मइया बाबा को गाली गलौज करते हुए भगा दिया और इस बात की भी धमकी दी कि आगे किसी प्रकार की कार्यवाही की तो किसी भी मुकदमे में तुमको अंदर डाल दूंगा इस बात की सूचना मइया बाबा ने उच्च अधिकारियों को दी लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको देखते हुए मइया बाबा को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा तब जाकर थाने में एनसीआर दर्ज कर ली गई लेकिन पुलिस व महिपाल बघेल द्वारा मइया बाबा को बराबर धमकियां मिलती रहती है जिससे मइया बाबा का डर से बुरा हाल है योगी सरकार में खुद संतों की यह पुलिस नहीं सुनती तो आम पब्लिक की क्या सुनती होगी योगी सरकार में बाबाओ पर भी ये अत्याचार मै योगेश विक्रम सिंह गौर जिला महामंत्री हरदोई क्रान्तिकारी संघर्ष मोर्चा ऐसे सरकार और पुलिस प्रशासन की कड़ी निन्दा करता हूँ और न्याय दिलाने की मांग करता हूँ।