अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
मुगलसराय चन्दौली मुस्कान के साथ सेवा का दावा करने वाली भारतीय रेलवे में ज्यादा किराया देकर यात्री जिन सुविधाओ की अपेक्षा करते हैं रेलवे उसमें खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। आये दिन खराब एसी,गंदगी व पानी को लेकर यात्री अक्सर हंगामा करते रहते हैं। लेकिन इस बार यात्रियों के हंगामे की वजह कुछ और ही रही। ताजा मामला मुगलसराय रेलवे स्टेशन का है जहां नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही है 12502 डाउन पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन को चेन पुलिंग पर रोके रखा । दरअसल यात्री ट्रेन के एसी कोच में बेडरोल वह कंबल ना मिलने से खफा है । यहां तक कि इनकी शिकायत सुनने वाला कोच अटेंडेंट ही इस ट्रेन में सवार था। यात्रियों के हंगामे के बाद ट्रेन की टीटीई ने बताया कि कोच अटेंडेंट कंबल और बेडरोल लेकर बीच रास्ते में ही उतर गए। जिसके कारण हंगामे की नौबत आई यात्रियों से हंगामे को देखते हुए मुगलसराय जीआरपी ने उन्हें समझा-बुझाकर किसी प्रकार ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना कराया। हैरानी की बात यह है कि यात्रियों ने अपनी समस्याओं को ट्वीट कर रेल मंत्रालय को अवगत कराया बावजूद इसके रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी यात्रियों का हाल जानने स्टेशन नहीं पहुंचा।