संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया । सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महाराजपुर चट्टी से 200 मी पुरब दिशा मे 63- 64 टीएस बन्धे के बीच रविवार के सुबह मुख्य रोड के किनारे एक अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र के लोगो मे दहशत फैल गयी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुँची सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
बताया जा रहा है कि रविवार के सुबह टीएस बन्धे से लोग गुजर रहे थे तभी किसी की नजर टीएस बन्धे के 63 – 64 के बीच पड़ी रोड के किनारे लाश पर पड़ी । लाश पड़ी होने की खबर को सुनते ही लोग जो जहाँ थे वही से दौड़ पड़े। लेकिन कोई लाश को पहिचान नही कर पा रहा था। इसी बीच किसी ने लाश मिलने की सुचना सहतवार पुलिस को दी । लाश पड़ी होने सुचना मिलते ही सहतवार थानाध्यक्ष शमीम अली सिद्दकी अपने हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुँचकर लाश को कब्जे मे लेकर तलासी ली। जिसमे युवक की आधार कार्ड से उसकी पहिचान बाँसडीहरोड थाना क्षेत्र के पुरास निवासी मनोजसिह 50 वर्ष पुत्र परशुरामसिह के रुप मे हुयी। थानाध्यक्ष ने इसकी सुचना बाँसडीहरोड थाने से बात कर युवक के घर पहुँचायी। ऐसा अन्दाजा लगाया जा रहा है कि अपराधी युवक को कही दूसरे जगह गोली मारकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए टीएस बन्धे 63-/ 64 के बीच फेक दिया है ।