बघौली के देवा पार आगनवाड़ी केन्द्र में ब्रांडेड टाइल्स लगता देख डी डी पंचायत ने सेक्रेटरी की थपथपायी पीठ

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

संतकबीरनगर । बस्ती मण्डल के पंचायती राज विभाग के उप निदेशक ने मंगलवार को बघौली ब्लाक के देवापार मे आपरेशन कायाकल्प के तहत सार्वजनिक भवनो के चल रहे मरम्मत और सौन्दर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर प्रसन्नता जताते हुए मौके पर कार्यो की निगरानी मे लगे ग्राम पंचायत अधिकारी की पीठ थपथपाई । आँगनवाड़ी केन्द्र मे ब्राण्डेड टाइल्स लगती देख वहा मौजूद सेक्रेट्री की पीठ थपथपाई । पंचायती राज विभाग बस्ती केन उपनिदेशक एमपी दूबे मंगलवार को बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगौली मे जांच करने गये थे। वापस लौटते समय रास्ते मे स्थित प्राथमिक विद्यालय देवापार मे निर्माण कार्य होता देख उन्होने अपनी गाड़ी रोकवा दिया। आपरेशन कायाकल्प के तहत चौदहवा वित्त से प्राथमिक विद्यालय भवन और शौचालय की मरम्मत और निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश मौर्य की मौजूदगी पर प्रसन्नता जताई। सेक्रेट्री ने बताया कि बगल मे स्थित आँगनवाड़ी केन्द्र की मरम्मत आपरेशन कायाकल्प योजना मे मनरेगा से कराया जा रहा है। केन्द्र पर ब्राण्डेड टाइल्स लगती देख डीडी पंचायत ने सेक्रेट्री की पीठ थपथपाई । गर्म मौसम मे शौचालय निर्माण के लिए बनाई गई दीवाल और उसके सफाई कार्य की तराई के बारे मे पूछने पर सेक्रेट्री ने बताया कि पहले से ही केन्द्र पर दो इन्वर्टर और टुल्लू पंप लगाया गया। जिस पर डीडी पंचायत ने सभी ग्राम पंचायतो को देवापार से सीख लेने की सलाह दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत रमेश प्रजापति, राजदेव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *