राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष थाना क्षेत्र के पूरे जबर गांव पहुंचकर मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया और विश्वास दिलाया कि हर संभव मदद की की जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों रामखेलावन यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद कर दिलाने का भरोसा दिलाया। इसी बीच क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की। हालचाल जाना और समस्या समाधान समाधान का भरोसा दिलाया। कहा कि हमारी तरफ से हमारी पार्टी महाविपत्त पर हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी। इस मौके पर राजकुमार यादव सरोज ब्लॉक अध्यक्ष राज भवन पाल परवेज सोनू किशनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।