स्व०बालेश्वर लाल महान संगठक थे-ओम धीरज

 

 

 

 

उमेश दूबे की रिपोर्ट

मुगलसराय चन्दौली कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में संस्थापक स्व बालेश्वर लाल की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई जहां अतिथियों एवं आगंतुकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सहायक कमिश्नर व प्रसिद्ध नवगीतकार ओमप्रकाश चौबे ‘ओम धीरज’  ने कहा कि स्व लाल एक महान संगठक थे। उनके द्वारा बोया गया बिरवा आज वट वृक्ष का रूप ले रहा है उन्होंने आगे कहा कि संक्रमण के इस दौर में ईमानदारी से पत्रकारिता की जाए तो यही स्वर्गीय लाल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

 

मुख्य वक्ता डॉ अनिल यादव ने कहा कि सन 1982 में स्वर्गीय बालेश्वर लाल ने बलिया में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन स्थापना की स्वर्गीय लाल चाहते थे कि ग्रामीण परिवेश के पत्रकारों को न केवल सम्मानजनक जगह मिले बल्कि उनकी पहचान भी बने जिनकी बदौलत अखबार 70 फ़ीसदी खबरों से भरता है मात्र 5 लोगों से शुरूआत किया गया। आज यह संगठन एक बहुत बड़े संगठन का रूप ले चुका है और ग्रामीण पत्रकारिता विभिन्न पत्रकारिता विभागों में अध्याय के रूप में एक स्थान ग्रहण कर चुका है यह एक बड़ा आंदोलन है

 

इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से रामदेव सिंह दिनेश चंद्रा केके श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव शामिल थे अतिथियों का स्वागत तहसील अध्यक्ष आर के तिवारी संचालन कमलेश तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार ने किया कार्यक्रम के दौरान संतोष शर्मा अवधेश तिवारी धर्मेंद्र प्रजापति डॉ परमानंद सिंह यादव जितेंद्र कुमार राकेश भारती दिनेश कुमार सचिन कुमार पटेल अल्तमस रिजवान मनीष जायसवाल फैयाज अंसारी राजकुमार जायसवाल रोहित यादव भागीरथ विश्वकर्मा चंदन कुमार राजाराम यादव ओमप्रकाश यादव उमेश दुबे रामजी यादव प्रभुनारायण यादव राकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Take the initial step towards a hot, exciting adventure now

Take the initial step towards a hot, exciting adventure now Local girls want sex is …

How to get love and fun

How to get love and fun How to find love and fun could be difficult, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *