गोरखपुर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रखर अग्रवाल ने अपने पुत्र शिवांश अग्रवाल के पांचवें जन्मदिन को मानने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी लोगो को जागरूक करने के लिए पौधा रोपण किया। सी०ओ ०कोतवाली परिसर में पेड़ लगाकर यह संकल्प लिया गया कि सभी लोग कम से कम पांच पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे। इस मौके पर पूर्व महापौर सत्य पांडेय ने जल संरक्षण के लिए जागरूक किया। सी० ओ० कोतवाली अतुल चौबे ने कहा कि वास्तव में पेड़ लगाना एक पुनीत कार्य है।डा०कैलाश शर्मा ने वायु प्रदुषण से होने वाले बीमारियों के प्रति सभी को सचेत किया। इस मौके पर एस ओ कोतवाली अतुल चौबे , रीता अग्रवाल (निशिका फूड्स) , अछन बाबू ,हिमांशु द्विवेदी, राहुल अग्रवाल , आदिल अमीन , हेड कांस्टेबल काशी प्रसाद, कॉस्टेबल सुरेन्द नाथ दुबे, बलवंत टंडन,सुरेन्द्र यादव, अंबरेश द्विवेदी,राजेश सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे।