रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी (रोहनिया) : महगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ।जिसके दौरान आरोग्य मेला तथा किशोरी दिवस व गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह पोषण पखवाड़ा 8 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा । गोद भराई कार्यक्रम के दौरान 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई ।और आदित्य नामक 7 महीने के बच्चे को आंगनवाड़ी के क्षेत्रीय मुख्य सेविका सरला साहनी द्वारा तिलक लगाकर अन्नप्राशन किया गया ।जिसके दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के सोहर गीत गाया। इसके अलावा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा तथा उनका वजन और लंबाई तथा खून की जांच भी किया गया।कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को खाने के लिए सेव, संतरा इत्यादि फल समेत पोषक व्यंजन का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरला साहनी, कविता यादव ,संतारा ,आरती चतुर्वेदी, प्रमिला, पूनम ,शैल कुमारी, कलावती इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही।