चकिया चन्दौली रोजा संस्थान तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के संयुक्त तत्वावधान मे शुक्रवार को शिकारगंज पोखरे पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अति वंचित, दलित, अति पिछडे समुदाय खास कर महिलाओं को कानूनी जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो किसी भी तरह की हिंसा, विधवा पेंशन, उत्पीडन आदि की समस्या से पीडित हैं, उनको नि:शुल्क न्यायिक प्रक्रिया के तहत त्वरित न्याय मिलेगा, न्याय चला निर्धन के द्वार के उद्देश्य से कार्य हो रहा है।
इसी क्रम मे प्राधिकरण के अधिवक्ता एसो. बार के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने भी कानूनी जानकारी दिया ।
रोजा संस्थान के केंद्र प्रभारी शिवनारायन शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य व रोजा संस्थान के बारे में लोगो को संक्षिप्त जानकारी दिये।
कार्यक्रम समन्वयक वंदना ने महिला उत्पीडन से सम्बन्धित प्रस्तुति की । कार्यक्रम का संचालन व स्वागत संबोधन ,परिचय रोजा संस्थान के शिवशंकर सिंह ने किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जन विकास मंच की अगुआ रामा देवी तथा धन्यबाद ग्यापन व समापन संध्या देवी ने किया ।
कार्यक्रम में सुनीता, गोविंद सिंह, रविंद्र कुमार, दशमी, सुनीता, विजय कुमार, लक्षमीना सहित कई लोग ने भाग लिया।