Ananya Pandey's connection with Aryan Khan in drugs case
Ananya Pandey's connection with Aryan Khan in drugs case

Ananya Pandey से पूछताछ का आज दूसरा दिन , क्या सवाल पूछने वाली है NCB

आर्यन खान संग Ananya Pandey की ड्रग्स चैट अब पूरे केस में नया मोड़ लेकर आ गई हैl NCB एक्ट्रेस से इसी सिलसिले में सवाल-जवाब करेगी l अब तक हुई पूछताछ में Ananya Pandey ने ड्रग्स का सेवन करने से साफ इंकार किया हैl
आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में एनसीबी दूसरे दिन एक्ट्रेस Ananya Pandey से पूछताछ होगी l पता चला है कि 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ड्रग्स केस में सबसे बड़ा लिंक आर्यन की Ananya Pandey संग चैट हैl अनन्या को सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचना था, वो अपने घर से NCB दफ्तर पहुंच गई हैंl

NCB के इन सवालों का अनन्या को देना होगा जवाब

चैट से साफ हो रहा है कि आप दोनों के बीच ड्रग्स के खरीदने के बारे में बात हो रही हैl कितनी बार आपने इस बारे में आर्यन से बात की है?

चैट में जिन ड्रग्स की बात हुई है वो आपको किसने सप्लाई किए?

जब भी ड्रग खरीदा गया उसकी मात्रा कितनी थी?

आपके साथ और किसने ड्रग्स कंज्यूम किए हैं?

आर्यन के साथ आप कबसे ड्रग्स कंज्यूम रही हैं?

क्या आपने किसी पेडलर से इसे डायरेक्ट खरीदा था?

पेडलर को ड्रग्स के लिए पेमेंट किस तरह की जाती थी?

इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ट्रांसफर, वॉलेट या कैश, किस तरह पेडलर को पे किया जा रहा था?

आप अपने सप्लायर या पेडलर से किस लोकेशन पर मिली थीं?

ड्रग्स खरीदने में जिन सप्लायर या दोस्त ने मदद की उनका नाम बताएं।

कन्फयूज नजर आईं अनन्या पांडेय

Ananya Pandey से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं. जिसमे 2018 से 2019 के बीच चैट्स गांजा को लेकर हुई हैंl सूत्रों से पता चला है कि अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैंl उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो Ananya Pandey काफी कन्फयूज नजर आईं. उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं हैl

क्या Ananya Pandey करती थी गांजा अरेंज ?

आर्यन ने Ananya Pandey को दिया ड्रग्स पैडलर का नंबर, गांजा लेने की हुई बातचीत ,एनसीबी के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, Ananya Pandey की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया हैl वो फिर से ट्राई करना भी चाहती हैंl
आर्यन खान और Ananya Pandey के चैट में एक जगह आर्यन-Ananya Pandey से गांजे को लेकर बात कर रहे थेl जिसमे आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगीl एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर Ananya Pandey ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थीl

‘आर्यन संग सिगरेट को लेकर हुई बात, मैंने कभी नहीं लिया ड्रग्स’

एनसीबी ने Ananya Pandey से चैट पर लगातार सवाल किए तो उनका जवाब था कि जो भी बातचीत आर्यन से हुई वो सिगरेट को लेकर थीl ड्रग्स को लेकर हमारे बीच कोई बात नहीं हुई हैl जब अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इंकार कर दिया l

पूछताछ से पहले नर्वस थीं Ananya Pandey

पहले दिन की पूछताछ में अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ पहुंची थींl इंटेरोगेशन रूम में दाखिल होने से पहले अनन्या काफी नर्वस थीं और चंकी पांडे से लिपट कर रोई थींl बाद में इंटेरोगेशन रूम में अनन्या अकेली दाखिल हुईं, जहां उनसे एनसीबी के एक अधिकारी ने सवाल किएl

नहीं मिला Ananya Pandey के खिलाफ कोई सबूत

एनसीबी को आर्यन और अनन्या के बीच नशे को लेकर चैट मिली है जिसके बाद एनसीबी ने समन किया थाl लेकिन एनसीबी के मुताबिक ऐसा कोई सबूत अभी तक उनके हाथ नहीं लगा जो कन्फर्म करे कि अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाया हो l

री-शिड्यूल करने पड़े Ananya Pandey को अपने शूट

एनसीबी के बुलावे के बाद अनन्या पांडे का काम रुक गया हैl एनसीबी ने Ananya Pandey के फोन को भी जब्त कर लिया हैl जानकारी है की उन्हें कुछ दिनों बाद एक विज्ञापन की शूटिंग करनी थीl लेकिन हालात को देखते हुए अनन्या ने अपनी टीम को उनके शूट्स को कुछ दिनों के लिए री-शिड्यूल करने के लिए कहा हैl

पहले दिन पूछताछ में एनसीबी ने पूछे ये सवाल

पहले दिन एनसीबी ऑफिस में अनन्या पांडे से ये सवाल किए गए :-

क्या आप आर्यन खान को जानती हैं?

क्या आपने आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा?

क्या आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स लिए थे?

आर्यन खान ने वो ड्रग्स किससे लिए थे?

ड्रग्स सप्लायर्स कौन थे?

आर्यन खान कब से ड्रग्स ले रहे हैं?

आर्यन खान किस तरह की ड्रग्स ले रहे थे?

उन ड्रग्स को किसने सप्लाई किया था?

क्या है आर्यन और Ananya Pandey का रिलेशन ?

Ananya Pandey, एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैंl चंकी और शाहरुख खान के बच्चों के बीच अच्छी दोस्ती हैl अनन्या पांडे, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बचपन की बेस्ट फ्रेंड है आर्यन खान के साथ भी अनन्या की दोस्ती हैl अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था l इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था l

बढ़ा दी गई है आर्यन खान की न्यायिक हिरासत

आर्यन खान की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया हैl उनकी जमानत याचिका को हाई कोर्ट में दर्ज करवाया गया हैl ऐसे में सुनवाई तक आर्यन को जेल में ही रहना होगाl आर्यन की गिरफ्तारी, एनसीबी ने 2 अक्टूबर को की थी l

 

 

About Sall Yadav

Check Also

अपने दम पर पहचान बनाने वाली Nayisha khan जल्द नज़र आएँगी Daisy Shah के साथ नए गाने में

Not Guilty फेम Nayisha khan बहुत जल्द बॉलीवुड अभिनेत्री Daisy Shah के साथ नए गाने …

बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग काली बिंदी हुआ रिलीज़

नई दिल्ली | बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड (Being musical Records) का बहुप्रतीक्षित गाना काली बिंदी आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *