राजू शर्मा की रिपोर्ट :
पश्चिमी चंपारण : ममझौलिया थाना क्षेत्र के दूधा मठिया गांव निवासी दिनेश्वर यादव ने थाना में आवेदन प्रतिवेदित किया। आवेदक ने आवेदन में लिखा है कि पुलवामा में हुये 40 वीर शहीदों के सहादत में केंडल मार्च निकाला था, उसी क्रम में मेरे ही गांव निवासी मंटू साह देश विरोधी नारा लगाते हुये पाकिस्तान जिंदाबाद हिन्दुस्तान मुर्दाबाद करने लगा।
उसी क्रम में टीमल राम की पत्नी से मारपीट व गाली गलौज करने लगा और होरीलाल महतो के ट्रेक्टर के फार पर धक्का दे गिरा दिया, जिससे टीमल राम की पत्नी का सर फट गया। इस बात को लेकर मना करने पर उसके पट्टीदार छट्ठू साह सहित महिला रीता देवी और उनके सहयोगी मुझे व मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज मारपीट करते हुये मेरे पुत्र के गले से एक भर का शोने का चैन,3100 रुपया व मोबाइल मेरे पॉकेट से निकाल लिया है।पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।