अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चंदौली ।आकाशीय बिजली गिरने से जनपद में महिला सहित तीन की मौत हो गई ।जिसमें मौके पर क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को साहस बढ़ाया और कहा कि सरकारी जो भी योजनाएं है उसका पूरा लाभ पीडित परिवार को प्रदान किया जाएगा ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी के नागेपुर गांव में 35 वर्षीय रेखा की अकाशी बिजली लगने से मौत हो गई।
वही धानापुर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गयी और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसमें दीपक और मनोज कुमार की मौत हो गई है वहीं आदिल नाम के युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है ।
इस संबंध में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सकलडीहा थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हुई है जो कि खेत में काम कर रही थी उसका नाम रेखा है वही धानापुर थाना क्षेत्र में दो की मौत है एक का नाम दीपक और दूसरे का नाम मनोज तथा तीसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।