नई दिल्ली : पुलवामा हमले के खिलाफ भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सरकार व सैनिक इस तरह के हमलों से इंकार कर रही है, लेकिन अमेरिका में रह रहे गिलगित के सेंगे हसनान सेरिंग ने एक ट्वीट के जरिये एक सूचना शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद पाक सेना ने बालाकोट से आतंकियों के शवों को हटाया। अपने दावे के समर्थन में हसनान ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
उनका दावा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के हमले में मारे गए आतंकियों को शहीद मानते हुए उन्हें खैबर पख्तूनख्वा के साथ ही अन्य कबायली इलाकों में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। हसनान के वीडियो में पाकिस्तानी सेना का एक अधिकारी यह कहता हुआ सुना जा सकता है कि इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने सभी मारे गए आतंकियों को ‘शहीद’ और ‘मुजाहिद’ का दर्जा देते हुए कश्मीर में आजादी की लड़ाई जारी रखने का प्रण किया है। साथ ही सेना ने मारे गए आतंकियों के परिजनों की मदद का भी भरोसा दिया है।