*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।आसीवन क्षेत्र में आंधी के दौरान कच्चे आम उठाने को लेकर दो भाइयों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिससे एक पक्ष से पति पत्नी गभींर रूप से घायल हो गए पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच कर रही है।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैबसी गांव निवासी मंशा राम पुत्र तुलसी अपनी पत्नी शिव प्यारी के साथ आम के बाग में आंधी के दौरान टूट कर गिरे कच्चे आम उठा रहा था तभी उसका भाई कढिले पुत्र तुलसी पुत्र दिलीप पुत्री मिथिलेश पत्नी के साथ बाग में पहुंचा जहां दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई तो कढिले ने लाठी डंडे से मारने लगा जिससे मंशा राम व पत्नी शिव प्यारी घायल हो गए।