सुनील तिवारी की रिपोर्ट
सोनभद्र विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गाँव की आदिवासी नाबालिक लड़की को 24 मई को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। आदिवासी नाबालिक लड़की अपने परिजनों के साथ पूर्व विधायक रूबी प्रसाद से मिलकर आप बीती घटना के बारे में बताई लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस मामले की सूचना विंढमगंज थाने को दी गई थी और पुलिस ने एक नही सुनी इधर उधर टालमटोल कर भगा देती थी। पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने लड़की और उसकी माँ के अपने साथ गाड़ी में बैठाकर तहसील पर ले गयी । तहसील पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के समक्ष नाबालिक को पेश किया गया लड़की व उसके परिजनों से अपनी आप बीती बताई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी दुद्धी को पूरे मामले को जांच कर कार्यवाई करने का आदेश दिया। पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि आदिवासी नाबालिक आदिवासी लड़की के साथ न्याय नही हुआ और दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही नही की गई तो सपा कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उनके साथ सपा दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष सकरार, जिला सचिव बुध्धिनरायन यादव , सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।