भदोही, 28 मार्च । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
की सभा में पिछले दिन भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा के अध्यक्ष की भाजपाईयों की तरफ़ से पिटाई का मामला चुनाव में गरमा गया है। गुरूवार को गोपीगंज नगर में समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी और उनके सामर्थको ने एक दिन का उपवास रख काली पट्टी बांधकर जिला प्रशासन का कड़ा विरोध किया।
समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी का आरोप है कि
शांति पूर्वक विरोध करने पर पुलिस प्रशासन के सामने आधा दर्जन भाजपाईयों ने दौड़ा – दौड़ा कर पिटा। वहाँ मौजूद पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी पिटाई करते हुए लोगों को देख रहे थे और एकतरफा कार्यवाही करते हुए ब्राम्हण युवाओं पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल की हवा खिलाई। जिसके विरोध में हमने एक दिवसीय उपवास रखा है। समर्थकों ने बाजू में काली पट्टी बांधकर जिला प्रशासन का कड़ा विरोध किया। समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक का जन्मसिद्ध अधिकार है। संवैधानिक अधिकार को कुचलने का प्रयास करने वाला राष्ट्रदोही है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सभा में खुलेआम गुंडागर्दी देखी गई। सवाल उठाते हुए कहा कि विधायक और सांसद सदन में विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हैं फ़िर सत्ता पक्ष या विपक्ष के विधायक, सांसद को जेल में क्यों नहीँ बंद किया जाता है। सत्ता के दबाव में दहशत फैलाने वाले लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीँ की गई। इस मौके पर राजेश तिवारी, अमित मिश्रा, विकास मिश्रा, बाल गोविंद मिश्रा,राजकुमार दीक्षित, आदर्श तिवारी, विष्णु कांत पांडे, हरिशंकर तिवारी,विशाल तिवारी, आशीष मिश्रा, शशि कांत पांडे,अम्बरीष तिवारी मौजूद रहे।