*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव जनपद में साधन सहकारी समिति पर सचिव द्वारा हो रही गेंहू केंद्र पर कमीशन खोरी को रोकने के लिए किसानों व प्रधानों द्वारा लिखित शिकायत करने पर केंद्र पर जांच करने दो बार पहुंचे उपजिलाधिकारी, उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई वही व्यापारियों के गेहूं की तौल रात में की जा रही।जिससे तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे है, किसानो को दस्तावेज लेकर तहसील बुलाया जा रहा।
विकास खंड मियांगंज क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति ताजपुर सचिव राजेश सिंह की भष्ट कार्य शैली को देखते हुए क्षेत्र के प्रधानों व किसानों ने उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव हसनगंज से लिखित शिकायत की है प्रधानों में अंकिता भारती अरेरकला,राकेश गौङ लगलेसरा,कमल किशोर सिर्स कन्हर,शिव कली शाहपुर सिंधौरा,अशोक कुमार ताजपुर आदि ने लिखित शिकायत की है किसानों ने आरोप लगाया कि साधन सहकारी समिति पर सिर्फ व्यापारियों का गेहूं तौला जा रहा जबकि इसके पहले किसानों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गयी थी उपजिलाधिकारी केंद्र पर दो बार जांच करने पहुंचे उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही के नाम पर बंदर-बांट किया जा रहा है किसानों ने आरोप लगाया कि लेनदेन करके कोई कार्यवाही नहीं की गई हम लोगों को दस्तावेज लेकर तहसील बुलाया जा रहा है जिससे किसानों व प्रधानों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है और यह भी कहा कि जितना गेहूं खरीदा गया है पूरी जांच होनी चाहिए।