अनिल जायसवाल की रिपोर्ट
चोपन /सोनभद्र चार बजे मौसम मे आये बदलाव से अचानक तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी देखते ही देखते आंधी इतना भयानक रूप ले लिया कि लोगों के हांथ पांव फूलने लगे लोग बाग अपने आप को सुरक्षित स्थानो पर कर लिये। उधर तेज आंधी के चलते 132.000 हाईटेंशन टावर संख्या 31 पूरी तरह से धरासाई होकर 33 हजार की सप्लाई वाले तार संयोग अच्छा था कि विधुत आपूर्ति उस समय बंद कर दिया गया था नही तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता। वहीं आंधी पानी के समाप्त होने के बाद जब लोग बाग अपने अपने घरों से बाहर निकले तो तबाही देख होश उड़ गये दर्जनो पेंड़ जड़ से उखड़ गये तो पहलवान टांसपोर्ट का टीन सेड से बना पूरा वर्कसाप, अग्रवाल प्रिंटिग प्रेस की बाउंडरी वाल गिर गई साथ ही नगर में अन्य जगहो पर भी काफी नुकसान हुआ है चोपन से होकर चतरवार फिडर के लिए जा रही 33हजार का तार टूट कर नदी में गिर गया। उधर मौके पर पहुँचे विधुत विभाग के अवर अभियंता रामलाल ने बताया कि नुकसान ज्यादा हुआ प्रयास किया जा रहा कि किसी तरह आपूर्ति बहाल हो सके।