अदब व एहतराम के साथ हजारों मुस्लिम भाईयों ने अता की जुमा अलविदा की नमाज

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

संतकबीरनगर मदरसा अरबिया तालीमुल कुरान सेमरियावां के प्रांगण में स्थितबस्ती मण्डल की सबसे बड़ी जामा मस्जिद में तप्पा उजियार के हजारों मुसलमानों ने जुमा अलविदा की नमाज बड़े ही अकीदत एवं अदब व एहतराम के साथ अदा की ।नमाजे दुआ में मुल्क की तरक्की खुशहाली और शांति के लिए अल्लाह तआला से विशेष दुआएं मांगी गयी।जुमा की नमाज मस्जिद के इमाम हाफिज अख्तर अली नसीमी ने पढ़ाई।जुमा अलविदा की नमाज के पूर्व मौलाना महमुदुल हसन कासमीअमीर तब्लीगी जमात बस्ती मण्डल ने मस्जिद में एकत्रित हुए रोजेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि रमजानुल मुबारक महीने का आखिरी दस दिननिजात मगफिरत वाला दिन है।अल्लाह ने नसीब वालों को यह दिन अता फरमाया है।मौलाना ने कहा कि यह सब्र का महीना है।इस महीने मेंबंदों की रोजी बढ़ा दी जाती है।तीन आदमियों की दुआ कभी रदद नही होतोअफ्तार के वक्त रोजेदारों द्वारा मांगी गई दुआ,आदिल न्ययाय प्रिय बादशाह दुआ औरमजलूम की दुआ की दुआ कभी रदद् नही होती ।अल्लाह इनकी दुआ स्वीकार करता है।रोजा का उद्देश्य है अल्लाह का खौफ डर हमारे दिल में पैदा हो।अच्छा काम और नेक काम करें बुराई से बचें।आज लोगों में बदले की भावना बढ़ रही है।इससे समाज का बहुत नुकसान है।लोगों के दिलों में एक दूसरे के प्रति प्रेम तथा निष्ठावान होने की जरूरत हैं तथाहिदायत का जज्बा भी होना चाहिए।इंसान को अल्लाह ने मखदूम पैदा किया ।जमीन आसमान मिटटी आग पानी सब अल्लाह ने इंसानों के खिदमत के लिए पैदा किया है।इंसान को अल्लाह ने अपनी इबादत के लिए पैदा किया है।मौलाना ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह से अपना मजबूत सम्बन्ध बना लें।रोजा, नमाज,जकात,सदका,दुआ,जिक्र,अजकार,दिन रात की इबादत खैरात ,नेक काम करने से ताल्लुक बढ़ते है।खर्च करने वाले जकात देने वाले के धन में कमी नही होती बल्कि बरकत होती इमान मजबूत होता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *