जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव ब्यूरो।विकास खण्ड व ग्राम पंचायत मियांगंज चौराहे पर कई वर्षों से लग रही बाबा फल मंडी का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अम्बरीष सिंह भदौरिया द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रों से किसान अपना आम लेकर मंडी पहुंचे जिसे व्यापारियों ने हाथों हाथ लिया इससे किसानों को उम्मीद है कि आगे मूल्य और बढ़ेगा।
प्रत्येक वर्षो की तरह लोगों को प्रिय लगने वाला फलो का राजा आम का समय शुरू हो गया है पहले ही दिन आंधी से गिरा आम का भाव 350/400 रुपये प्रति कैरेट से और हाथ से टूटा हुआ आम 750/800 प्रति कैरेट के हिसाब से व्यापारियों ने खरीदा जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने उम्मीद जताई कि लगातार आ रही आंधी से किसानों को नुकसान तो हुआ है अगर मंडी में आम का उचित मूल्य अच्छा मिलेगा तो उसकी भरपाई हो जायेगी जिसकी उम्मीद उद्घाटन में दिखाई दी जब व्यापारियों ने किसानों का आम हाथों हाथ लिया इस दौरान अजय,अनवर रहमान जिलानी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुजाउर रहमान शफवी,फैसल रहमान,जैद भाई, सुमित जाय सवाल,संतोष यादव सहित और दूर दराज से आये हुए व्यापारी तथा प्रबुद्ध नागरिकों सहित किसान भी उपस्थित रहे।