वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से क्षेत्र वासियों में दौड़ी खुशी की लहर

राजेश पाल की रिपोर्ट :

अमेठी : पाकिस्तान को पुलवामा का जवाब थर्राया पीओके सीमा के अंदर घुसकर वायु सेना के 12 मिराज विमानों ने धागे 1000 किलो बम जिसमें 300 से अधिक आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई की जानकारी जैसे ही देश वासियों को हुई पूरे देश के साथ-साथ शुकुल बाजार क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला और हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में सर्वदलीय और सर्व समाज के सैकड़ों लोग गाजे बाजे के साथ सड़क पर उतर आए। भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद जय जवान आदि नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। लोग मिठाइयां बांट रहे थे। गाजे बाजे के साथ पूरे कस्बे का लोगों ने भ्रमण किया। इस दौरान सभी लोगों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी झलक रही थी। भारत माता की जय के नारों से पूरे क्षेत्र गूंज रहा था।

क्षेत्रवासियों का कहना था कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वायु सेना ने जो कार्रवाई की वह पुलवामा के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और पुलवामा के शहीदों को समर्पित भी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी बीच भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर बालाकोट समेत आतंक के 3 बड़े आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है। वायुसेना के विमान ने आतंकी कैंप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए। जिसमें आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।

बताते चलें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है। इसी संगठन ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही भारत में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग तेज हुई। देशभर में कई जगहों पर मसूद अजहर की तस्वीरें और पुतले जलाए गए। आतंकी हमले के बाद 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *