लखनऊ : देश की सर्वप्रतिष्ठित पत्रकार संस्था प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोशियेशन ने अपनादो दिवसीय 19वां स्थापना दिवस 1 व 2 जून को लखनऊ केसरबाग स्तिथ रायउमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में संपन्न किया गया l
पीत पत्रकारिता से देश एवं समाज के लिये दीमक :-
कार्यक्रम के प्रथम दिन की शुरुवात शुक्रवार को माँ सरस्वती के चित्रपट पर विधिवत पुष्प अर्पण एवं द्वीप प्रजवलित कर किया गया। कार्यक्रम में पाधारे मुख्य अतिथी स्वामी मुरारी दास को अंगवस्त्र ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से सुभाष चन्द्र यादव व राजेश अग्रवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पत्रकारों की समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया। लोकतंत्र के राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका विषय पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे आर.एस.एस के वयो वरिष्ठ प्रचारक स्वामी मुरारी दास ने कहा कि पत्रकार पत्रकार होता है कोई छोटा या बड़ा नही होता।
स्वामी मुरारी ने कहा की ब्लाक स्तर से लेकर राज्य एवं केन्द्र मुख्यालयों तक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के लिये उचित वेतन,मानदेह, बीमा योजना,सुरक्षा एवं अन्य लाभ की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिये। आर.एस.एस के राष्ट्रीय प्रवाक्ता स्वामी मुरारी दास ने देश ओर समाज के लिये पीत पत्रकारिता को दीमक बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी l
द्विदिवसिय 19वां स्थापना दिवस के यह रहे खास पल :-
द्विदिवसिय 19वां स्थापना दिवस पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोशियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र कुशवाह ने मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए पत्रकारिता को वैधानिक चौथा स्तंभ का दर्जा देने की मांग की उनहोंने ग्रामीण एवं शहरी छेत्र के पत्रकारों को मान्यता देने,स्वास्थ लाभ सेवा प्रदान करने एवं उचित वेतन देने के साथ व्यवस्था की भी मांग रखी l
प्रेस काऊंसिल के नवनियुक्त सदस्य रजा रिज़वी ने दिलाया भारोसा :-
प्रेस काऊंसिल के नवनियुक्त सदस्य रजा रिज़वी ने कहा की गाँव से लेकर शहर तक पत्रकारों को कम से कम दस हजार रूपये का मासिक वेतन की व्यवस्था की जानी चाहिये। रिजवी ने कहा की छोटे दैनिक एवं साप्ताहिक अखबारों ओर उनसे जुडे पत्रकारों को सरकार से मदद की आवश्यक्ता है जो कि उनका हक व अधिकार भी है। प्रेस काऊंसिल के नवनियुक्त सदस्य रजा रिज़वी ने सभागार में बैठे सभी मीडिया बंधुओं को भरोसा दिलाया की वह हर स्थती में पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ेंगे चाहे दिन हो या रात वह राज्य स्तरिय सभी पत्रकारों की लडाई को दिल्ली तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ओर आवश्यकता होने पर कानूनी लडाई को भी तैयार रहेंगे।
दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास :-
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोशियेशन का 19वां द्विदिवसिय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रथम दिन भंग हूई कार्यकारणी के बाद दूसरे दिन राष्ट्रीय नव कार्यकारणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारणी में गिरीश चन्द्र कुशवाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष,अवधेश पुरोहित को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश,मंजिल नानवटी को राष्ट्रिय महासचिव एवं प्रभारी गुजरात, रज़ा रिजवी को राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता लखनऊ यूपी,सुभाष यादव को राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश,विरेन्द्र आजम सैनी को राष्ट्रीय सचिव,सत्यव्रत द्विवेदी को राष्ट्रिय सचिव,राजेश कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव उत्तराखण्ड,पवन जयसवाल को राष्ट्रीय सचिव,ड़ा नीरज सचान को राष्ट्रिय सचिव,आर ड़ी साक्सेना को राष्ट्रीय सचिव,सोम्या द्रोंण एवं द्वारकेश को सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई हुये नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों ने एक स्वर में कहा की सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रती उदासीन है। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से आये पत्रकारों ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों की मांगों को सरकार से स्वीकृत कर लागू करने की मांग की।
सम्मान ओर कार्यक्रम समापन :-
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोशियेशन का 19वां द्विदिवसिय राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यक्रम के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में देश के सभी प्रांतों व प्रत्येक जनपद के ब्लाक स्तर एवं कोने कोने से आये हजारों की तादात में पत्रकारों , कलमकारों, लेखकों ,साहित्यकारों ऑर कवियों के मध्य 200 पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें से 50 अति विशिष्ट पत्रकारों को पत्रकारिता के जनक स्व .गणेश शंकर विधार्थी आवार्ड से नवाज़ा गया तो वहीं 150 विशिष्ट पत्रकारों,कलमकारों,लेखकों ,साहित्यकारों ऑर कवियों को स्व. पं .दीनदयाल उपाध्याय आवार्ड से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का विधिवत समापन काव्य पाठ ऑर बुद्धीजीवी वक्ता भाषण के दौर के बाद सदन भंग कर राष्ट्रिय गान के साथ किया गया l इस अवसर पर हिंदुस्तान हेडलाइंस के विशेष संवाददाता द्वारकेश बर्मन को अति विशिष्ट स्व .गणेश शंकर विधार्थी आवार्ड से सम्मानित किया गया।