मुगलसराय चन्दौली कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के वीआईपी गेट के पास से तीन लोगों को पकड़ कर उनके पास से 66 कैन अवैध बियर व पूर्व में बिक्री किये गये पैसों को बरामद करने का दावा किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में चल रहे सभी अवैध कामों के रोक थाम व वारंटियों,वांछितों की गिरफ्तारी का आदेश पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत किया गया है।जिसके क्रम में मुगलसराय कोतवाली के उ०नि०राज नरायन पाण्ड़ेय व का०सुभाष सोनकर गश्त पर निकले थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि तीन लोग वीआईपी गेट के पास झोले में बियर लेकर घूम-घूम कर बेच रहे हैं,पुलिस द्वारा बताये गये स्थान पर जाने के बाद देखा गया कि सच में कुछ लोग झोलें लेकर टहल रहे है जिस पर तीनों को पकड़ लिया गया जिनके पास से 66कैन बियर बरामद हुई तथा तलाशी लेने पर पूर्व में बिक्री किये गये बियर के 79,139रू०भी उनके पास से बरामद किये गये।पकड़े गये लोगों में सौरभ जायसवाल मुगलसराय, रितिक गुप्ता मुगलसराय व ऋषी कुमार पाल चैनपुर भभुआ बिहार के बताये गये है।पुलिस ने गिरफ्तार लोगों पर मु०अ०सं०236/19 धारा 60आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही की है।
