कुलदीप यादव की रिपोर्ट
कमालपुर चन्दौली धीना थाना के कमालपुर वाया धीना मार्ग पर सोमवार के प्रातः 10 बजे महदेवा गांव के सामने ट्रक व ट्रैक्टर की जोर दार टक्कर हो गयी जिससे ट्रैक्टर के परखचे उड़ गए ।वही ट्रैक्टर का चालक सन्तोष वभंजा हिमांशु यादव बाल बाल बचे गये।ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था कि ग्रमीणों ने दौड़ाकर कुछ दूरी परपकड़ लिया ।और ट्रक को वापस ट्रैक्टर के पास लाकर सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे ।ग्रमीणों की सूचना पर धीनपुलिस भी मौके पर आ गयी ।पुलिस ने स्थित गम्भीर देखकर अन्य थानों की भी फोर्स बुला ली।इसके बाद ग्रामीणों से वार्ता कर धरना समाप्त करने की सिफारिश कर रहे थे ।पर ग्रामीण अपनी जिद पर अड़ गए ।जिस कारण पुलिस को काफी जलालत झेलनी पड़ी।
बतादे की शितलपुरा गांव निवासी सन्तोष अपनी ट्रैक्टर पर मिट्टी लेकर कमालपुर वाया धीना मार्ग पर महदेवा गांव के पास सड़क पर चढ़ना चाह रहा था ।वह अपनी ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ी कर इधर उधर आने जाने वाली गाड़ियों को देख रहा था कि उसी बीच कमालपुर की ओर से ट्रक br 24 l 1197 तेज गति से धीना की ओर जा रही थी जिसकी टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी ।टक्कर होते ही ट्रैक्टर का अगला हिस्सा टूटकर बिखर गया ।वही ट्रैक्टर चालक सन्तोष व उनका भांजा हिमांशु काफी दूर जाकर गिर गये।सयोग ही अच्छा रहा कि दोनों बाल बाल बच गए।वही ट्रक चालक अपनी ट्रक लेकर भाग रहा था जिसको गांव वालों ने दौड़ाकर कुछ दूरी पर पकड़ लिया।उसको मय ट्रक घटना स्थल ले जहा उसको खड़ा कर ग्रमीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर व ट्रैक्टर बनवाने का खर्च देने की मांग को लेकर आंदोलन करने लगे।आंदोलन पांच घण्टे तक चला धीना थानाध्यक्ष ने जब ग्रमीणों की बात पुलिस अधीक्षक से करायी तो उनके इस आश्वासन पर धरना समाप्त किया कि ट्रक गांव वालों के कब्जे में रहेगी।जब मालिक आकर खर्च का भरपाई नही करेगा ।वही गांव महदेवा के पास शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा।इस बात को लेकर धरना समाप्त हो गया।आंदोलन के चलते कड़कड़ाती धूप में बिलबिलाते रहे ग्रामीण ।वही वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे कमालपुर से धीना तक सड़क ट्रकों का रेला लग गया। धरना में प्रमुख रूप जगमेंद्र यादव,त्रिभुवन यादव,रजवंता देवी ,कुलवंती ,सरिता,ममता,रूना, दुर्गावती,अशोक,सन्तोष,महेंद्र,राजेन्द्र,मुन्ना,बिक्की,तिलकु ,ओसियर राजभर,बृजेश,गुड्डू यादव,परमा यादव सहित सैकड़ों की सँख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।