40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हुई निर्मय हत्या
कानपुर देहात रिपोर्ट अतुल शर्मा
कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र के ग्राम नटपुर्वा में एक 40 वर्षीय अधेड़ संतोष उर्फ राजा की निर्ममता पूर्वक धारदार हथियार से हत्या करके हत्यारे ने शव को बरामदे से खींचकर बाहर आंगन में डाल दिया मृतक गांव के बाहर अपना मकान बनाकर रहता था और राजमिस्त्री का कार्य करता था शांत स्वभाव के मृतक राजा की गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी।भाई राम नरेश एवं नन्हे का कहना है कि वह कल ही वह अपनी पत्नी रीमन को उसके मायके छतरसा झीझक छोड़कर आया था मृतक राजा की हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है घटना की सूचना पर रूरा थाना की पुलिस मौके पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना की सूचना श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।