रिपोर्ट-विजय नाथ
बस्ती छावनी थाना क्षेत्र चौकड़ी टोल प्लाजा बुधवार सुबह करीब 4:00 बजे के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी।फैजाबाद से बस्ती की तरफ जा रही ट्रक से डिटर्जन पाउडर के आड़ में अंग्रेजी शराब की की जा रही थी तस्करी,उसी वक्त थानाध्यक्ष छावनी टोल प्लाजा के निकट डूहुवा मिश्र गांव के पास लावारिस रूप में खड़ी ट्रक को पकड़ा और थाने ले आए जिसमें निरमा पाउडर के बीच में छुपाकर अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा था
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई जानकारी
थाना छावनी पुलिस द्वारा 2205 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व 120 क्विंटल ARIEL डिटर्जेन्ट पाउडर ( बाजार मूल्य 32 लाख 56 हजार 80 रुपया ) बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हर्रैया राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष छावनी यशवन्त सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर सूचना पर समय करीब 4.00 बजे डुहवा मिश्र के पास चेकिंग के दौरान 12 चक्का ट्रक सं0 RJ 02 GA 6481 से 120 क्विंटल डिटर्जेन्ट पाउडर की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे 2205 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हो गये ।
संदिग्ध/अज्ञात अभियुक्तो का विवरण-
1. वाहन स्वामी –आलिम उर्फ अफसर अली पुत्र अशरफ अली नि0 जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली
2. वाहन चालक नाम पता अज्ञात
3. 03 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात
बरामदगी का विवरण –
1. (A) 104 गत्तो में प्रत्येक में 48 शीशी 180 ML कुल 4992 शीशी ( DOUBLE BLUE मार्का की शराब )
2. (B) 35 गत्तो में प्रत्येक में 12 बोतल 750 ML कुल 420 बोतल ( DOUBLE BLUE मार्का की शराब )
3. (C)110 गत्तो में प्रत्येक में 24 शीशी 375 MLअवैध कुल 2640 शीशी अंग्रेजी शराब ( DOUBLE BLUE मार्का की शराब )
(कुल बरामद DOUBLE BLUE मार्का की शराब 2205 लीटर बाजार मूल्य 17 लाख 08 हजार 80 रुपया )
2. 500 प्लास्टिक के बोरियों में ARIEL डिटर्जेन्ट पाउडर कुल 120 क्विंटल (बाजार मूल्य 15 लाख 48 हजार रूपये )
3. तस्करी में प्रयुक्त 12 चक्का ट्रक सं0 RJ02GA6481
उक्त के सम्बन्ध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 112/2019 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 63 कोपीराइट एक्ट 1957 व 486 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष छावनी यशवन्त सिंह ।
2. उ0नि0 हरिकृष्ण उपाध्याय,उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. हे0का0चालक निजामुद्दीन थाना छावनी जनपद बस्ती ।
4. का0 अवध राज ,का0 छविराम ,का0 आनन्द राय , का0 अनिल यादव ,का0 इन्द्रजीत पासवान थाना छावनी जनपद बस्ती।