प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे निम्न कार्यवाही की गई-
थाना सिरसिया पुलिस द्वारा अभियुक्त ओकार पुत्र बहादुर निवासी लोनियन पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के पास से 05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 39/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
थाना इकौना पुलिस द्वारा अभियुक्त संचित पुत्र रामसमुझ निवासी दीनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के पास से 05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना इकौना पर मु0अ0सं0 38/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही-जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शान्तिभंग करने के आरोप में कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
03 वारंटी गिरफ्तार
थाना सोनवा पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी 1- पारस नाथ पुत्र छैदी राम दुबे 2- कल्पनाथ उर्फ़ चतुर दुबे पुत्र पारस नाथ दुबे 3- छोटेलाल पुत्र राजा राम निवासी ककन्दु थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।