श्रावस्ती : 15 हज़ार के इनामी शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जनपद में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी इकौना के नेतृत्व में जनपद की स्पेशल टीम व थाना गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर लुटेरा जो मु0अ0सं0 106,108/18 में प्रकाश में आया तभी से फरार चल रहा था तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रुपया 15,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसे गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से 01 अदद नाजायज तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

प्रभारी निरीक्षक थाना गिलौला विजय बहादुर सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 यादव की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि शातिर लूटेरा सद्दाम गिलौला- बहराइच मार्ग के दमावा मोड़ के पास खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे और खड़े व्यक्ति के नजदीक पहुचने पर भागने की कोशिश किया, जिसे घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान नाजायज 01 अदद तमंचा 12 बोर व 03 जिन्दा करतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गिलौला पर मु0अ0सं0 30/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *