प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पी0 राम अपर पुलिस अधीक्षक व डा0 जंग बहादुर यादव क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षकवी0 के0 सिंह थाना कोतवाली भिनगा मय हमराही टीम के साथ दिनांक 23.12.2018 को क्षेत्र भ्रमण मे मामूर थे कि ग्राम कुन्ननपुर नौशहरा के आगे भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर ग्राम शोखापुरवा से पहले स्थित पुलिया के निकट पहुंचे ही थे कि एक व्यक्ति पुलिया पर बैठा हुआ दिखाई दिया।
संदेह के आधार पर रोक-टोक कर पूछताछ कर जामा तलाशी ली गयी एक अदद अवैध प्रतिबन्धित देशी अशलहे के साथ अभि0 लालमथन उर्फ मिथुन पुत्र मदन लाल निवासी R/O वनघुसरा (गांधीनगर) कस्बा भिनगा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती के पास से एक अदद अवैध प्रतिबन्धित देशी तमंचा बारह बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बारह बोर को बरामद कर गिरफ्तारी करते हुए मु0अ0सं0 424/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया ।