रणजी ट्रॉफी 2017-18, पहला सेमीफाइनल : गौतम गंभीर और कुणाल चंदेला के लगाए शतक, दिल्ली ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक बनाये 3 विकेट पर 271 रन, देखिये मैच रिपोर्ट


रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और बंगाल के बीच खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन गौतम गंभीर और कुणाल चंदेला के शानदार शतको के दम पर दिल्ली ने 3 विकेट पर 271 रन बनाए। इससे पहले बंगाल की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई। तो आइये जानते हैं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दूसरे दिन का पूरा हाल। दूसरे दिन 7 विकेट से पर 269 रन से आगे खेलने उतरी बंगाल की टीम अपने स्कोर में सिर्फ 17 रन ही और जोड़ सकी। श्रीवत्स गोस्वामी 29 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। 8 रन बनाकर खेल रहे आमिर गनी रन आउट हुए। इसके बाद अशोक डिंडा को 2 रन के स्कोर पर कुलवंत खेजरोलिया ने मनन शर्मा के हाथों कैच करा पवेलियन लौटाया। जबकि मोहम्मद शमी 1 रन बना नॉट आउट रहे। इस तरह बंगाल ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 286 रन बनाएं। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वही कुलवंत खेजरोलिया ने 2, मनन शर्मा ने 2, विकास टोकस ने 1 और विकास मिश्रा ने भी 1 विकेट चटकाया। जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहतरीन रही। कुणाल चंदेला और गौतम गंभीर ने पहले विकेट के लिए 232 रन जोड़े। कुणाल चंदेल ने 18 चौके और एक छक्का लगा 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कुणाल को 113 रन के स्कोर पर अमित ने गोस्वामी के हाथों कैच करा दिल्ली को पहला झटका दिया। उसके बाद ध्रुव शौर्ये 12 रन बना अशोक डिंडा की गेंद पर विकेटकीपर गोस्वामी को कैच दे बैठे। स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी 127 रनो की पारी खेली। गंभीर ने अपनी इस शतकीय पारी में 21 चौके लगाए। गौतम गभीर 127 रन बनाने के बाद शमी की गेंद पर गोस्वामी को कैच दे बैठे। नीतीश राणा 11 रन बना क्रीज़ पर मौजूद है। इस तरह दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 271 रन बनाए। अब से कुछ ही देर में तीसरे दिन का खेल शुरू होगा। दिल्ली पहली पारी में बंगाल से सिर्फ 15 रन पीछे है और उसके पास 7 विकेट बाकी है। ऐसे में दिल्ली की टीम बंगाल के खिलाफ एक बड़ा स्कोर कर मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाना चाहेगी।

Tags:
Ranji Trophy Semifinals,indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,,Highlights,Himmat Singh,Harpreet Singh,Ranji Trophy 2017-18,Ranji Trophy finals,Ranji Trophy,Delhi won,Delhi vs Bengal,Day 2 Highlights,Gautam Gambhir,Kunal Chandela,Dhruv Shorey,Nitish Rana,Rishabh Pant,Anustup Majumdar,Shreevats Goswami,Aamir Gani,Mohammed Shami,Ashok Dinda,Cricket,Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *