Karnataka Karun Nair reacts after scoring triple ton even as captain Vinay Kumar cheers him against Tamil Nadu in the Ranji final held at Wankhade stadium on Monday. Express photo by Kevin DSouza, Mumbai 10-03-2015.

रणजी ट्रॉफी 2017-18, दूसरा सेमीफाइनल : करुण नायर का शतक, कर्नाटक ने दूसरे दिन बनाये 8 विकेट पर 294 रन, देखिये मैच रिपोर्ट

रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटका और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन कर्नाटक ने मुकाबले में शानदार वापसी की। कर्नाटक ने पहली पारी में 8 विकेट 294 रन बना विदर्भ पर 109 रनो की बढ़त बनाई। तो आइए जानते हैं कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए दूसरे दिन का पूरा हाल। 3 विकेट पर 36 रन से आगे खेलने उतरी कर्नाटक की टीम ने पहले सत्र में विदर्भ के गेंदबाजो को कोई मौका नही दिया। करुण नायर और गौतम ने तीसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े। गौतम ने 8 चौको के साथ 73 रन की पारी खेली। गौतम को 73 के स्कोर पर उमेश यादव ने अक्षय वखारे के हाथों कैच कर पवेलियन लौटाया। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी 4, श्रेयास गोपाल 7 और कृष्णाअप्पा गोथम 1 रन बना रजनीश गुरबानी का शिकार बने। अभिमन्यु मिथुन 10 रन बना आदित्य की गेंद पर बोल्ड हुए। इस बीच करुण नायर ने 20 चौके और एक छक्के के साथ 148 रनो की नॉटआउट शतकीय पारी खेली। इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 294 रन बनाए। करुण नायर 148 और कप्तान विनय कुमार 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। तीसरे दिन का खेल अब शुरू हो चुका है। कर्नाटक की टीम के पास 109 रन की बढ़त होने के साथ दो विकेट बाकी है ऐसे में कर्नाटक की टीम मुकाबले पर हावी होती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर विदर्भ को मुकाबले में वापसी करना है तो उसे जल्द से जल्द इन दोनों खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाना होगा।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Karnataka,Vidarbha,Ranji Trophy,cricket news,sports news,Ranji Trophy Semifinals,Highlights,Ranji Trophy 2017-18,Ranji Trophy finals,Day 2 Highlights,Karnataka vs Vidarbha,Faiz Fazal,Wasim Jaffer,Akshay Wakhare,Umesh Yadav,Rajneesh Gurbani,Mayank Agarwal,Karun Nair,Abhimanyu Mithun,Sreenath Aravind,Cricket,Domestic Cricket,Indian Cricket,bcci ,Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *