हरियाणवी फिल्मों और एल्बम में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी माही चौधरी इन दिनों अपने गैर कानूनी वीडियो को लेकर चर्चाओं में है ।पहले माही चौधरी का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद एक और टिक टॉक वीडियो फायरिंग करते हुए ही वायरल हुआ और अब माही चौधरी ड्रग्स लेते हुए नजर आई। यह वीडियो कहां के हैं कब शूट किए गए यह अभी तक पता नहीं चल सका है ।लेकिन मेरठ में पिछले 10 दिन से माही चौधरी के सोशल मीडिया वीडियो उसको लेकर सनसनी बनी हुई है दरअसल मेरठ में हरियाणवी फिल्मों और एल्बम में अभिनय कर चुकी माही चौधरी पर जानलेवा हमला हुआ है। माही चौधरी ने खुद अपने पति से विवाद होने की बात कही ।साथ ही उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है। पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना नौचंदी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खुद को पति की प्रताड़ना का शिकार बताने वाली माही चौधरी के एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में ड्रग्स लेते हुए नजर आती हैं तो किसी विडियो में फायरिंग करते हुए नजर आती हैं ।ड्रगस लेना और फायरिंग दोनों ही गैरकानूनी है। ऐसे में माही चौधरी का आरोप है कि पति ही इन वीडियो को वायरल कर रहा है। वही माही चौधरी के आरोपों के आधार पर पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है ।उधर पुलिस इन वीडियो की भी जांच कर रही है ।अगर यह वीडियो सही पाए जाते हैं तो माही चौधरी पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।