मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच का आज चौथा दिन है। CBI एक बार फिर सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पूछताछकर रही है। रविवार को भी CBI ने सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से तकरीबन 5 घंटे तक पूछताछ की थी। ये तीनों लोग 14 जून को फ्लैट में उपस्थित थे, जिस दिन सुशांत वहां मृत मिले थे। CBI मामले में आज रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
वहीं, रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया या उनके परिवार के किसी सदस्य को CBI का समन नहीं मिला है।आगाह कर दें कि CBI अभी सुशांत के साथ रहने वाले लोगों एवं मुंबई पुलिस से ही जानकारियां एकत्रित कर रही है। माना जा रहा है कि सीबीआइ अपना होमवर्क पूरा करने के पश्चात ही रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी, ताकि उससे सुशांत की संदिग्ध मौत से जु़ड़ी सच्चाई उगलवायी जा सके।