कुछ दिन पूर्व खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बल्ले के कारीगर अशरफ चौधरी पिछले कुछ हफ्तों से किडनी की परेशानी के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं और एक-एक पैसे के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई क्रिकेटर उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया। हालांकि, अब उनके पास जल्दी मदद पहुंच जाएगी।
वास्तव में, कोहली और सचिन तेंदुलकर का बल्ला फिक्स करने वाले कारीगर की खबर जब मीडिया में सामने आई तो किसी क्रिकेटर ने सहायता की पेशकश नहीं की, लेकिन फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अशरफ की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। शनिवार को नवीन नाम के शख्स ने अशरफ की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि सोनू सूद अगर आप कुछ कर पाएं तो देखिएगा। इस पर देर न करते हुए सोनू सूद ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, “पता ढूंढो इस भाई का।”