कम आय वाले ग्राहकों का शून्य राशि पर खोला जाएगा खाता
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत अटल पेंशन तथा सुरक्षा बीमा को मद्देनजर रखते हुए लोगों को बैंकों में खाता खुलवाने हेतु वह पैसा जमा तथा निकासी के लिए होने वाले लंबे भीड़ तथा सड़कों पर आवागमन को लेकर हो रही लोगों को परेशानियों से निजात पाने के लिए रोहनिया क्षेत्र के मातलदेई चौराहे पर बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया मोहनसराय के शाखा के सौजन्य से बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया मोहनसराय शाखा के प्रबंधक विवेक कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया।
सहायक प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि इस बैंक ऑफ इंडिया मोहनसराय शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र के खुलनेे से मातलदेई, काशीपुर,राजापुर,बढै़नी खुर्द व कला,कंठीपुर, नियइसीपुर, बभनियाव, भदारासी,पयागपुर,जगरदेवपुर,मिल्कीचक, सहित कई गांव के लोगों को बैंक संबंधी पैसा जमा करना व निकासी करने के लिए काफी सुविधा होगी। और कम आय वाले ग्राहकों को शून्य राशि पर खाता खोला जाएगा।