शांति के साथ मनाये होली पर्व नहीं तो होगी कार्यवाही – उपजिलाधिकारी गरौठा
( रिपोर्ट बालमुकुन्द रायकवार )
झाँसी जनपद के एरच थाना परिसर मे आगामी होली के त्यौहार को देखते हुये उपजिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी गरौठा द्वारा कहा गया की आने वाले होली के त्यौहार को शांति और सदभाव के साथ मनाये अगर किसी ने माहौल ख़राब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ! क्षेत्राधिकारी गरौठा मनीष चन्द्र द्वारा कहा गया की पूर्व की तरह शांति और सौहार्द के साथ होली का त्यौहार मनाये और अगर कोई व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ! थानाध्यक्ष देवेश उपाध्याय द्वारा कहा गया की आपसी भाई चारे को बनाये रखें हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी होली के त्यौहार को आपस मे मिलजुलकर सदभावना के साथ मनाये ! इस अवसर पर, उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह, बरिष्ठ भाजपा नेता सुनील दत्त गोस्वामी, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव,अशोक कुमार दुवे, राजेंद्र सोनी, अमित कुमार चौरसिया, नाथूरामराजपूत ,मनोज कुमार, सूरज वर्मा , ताहिर अली आदि कई लोग शामिल हुए !
