मिनीलैप नसबंदी में रहा है सराहनीय कार्य
चकिया /चंदौली । परिवार कल्याण कार्यक्रम के द्वारा वर्ष 2018-19 में जनपद चंदौली की चिकित्सा इकाई चकिया के चिकित्साधिकारी डॉ०अशोक कुमार (सर्जन) को मिनीलैप नसबंदी विधा में किये गए सराहनीय योगदान के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री एवं परिवार कल्याण जय प्रताप सिंह के द्वारा 4 मार्च 2020 को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किए गया ।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर बद्री विशाल महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश, विजय विश्वास पंत (आई ए एस) मिशन निदेशक एन० एच० एम०, अमित मोहन प्रसाद (आई ए एस) प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन उपस्थित रहे । बता दें कि जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कार्यरत चिकित्सक अशोक कुमार (सर्जन) परिवार नियोजन के तहत चकिया, नौगढ़ व शहाबगंज तीनों ब्लाक के महिलाओं व पुरुषों की नसबंदी (बंध्याकरण )कर सक्रिय भूमिका निभाई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उन्हे 2018-19 के अवार्ड पुरस्कार के लिया चयन किया है । जो स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री के द्वारा 4 मार्च बुधवार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किये गये।
इस उपलब्धि पर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के सीएमएस डॉ०उषा यादव ने कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए मरीजों का सही तरीके से इलाज करते हैं। वही जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कार्यरत चिकित्सक अशोक कुमार सर्जन परिवार नियोजन में अहम भूमिका निभाई है। जिनको प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है । जिसके लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के तरफ से बहुत बहुत बधाई है। वही उपस्थित चिकित्सक व कर्मचारी डॉ०अशोक कुमार सर्जन को इस पुरस्कार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई दिए है। इस दौरान डॉ ०एल एस चौबे , डॉ०निशांत उपाध्याय, डॉ० आर आर यादव , डॉ० विनोद कुमार बिंद, डॉ ०एस के मिश्रा, डॉ०एस बी मौर्या, डॉ० सत्येंद्र कुमार सिंह, बड़े बाबू शैलेंद्र कुमार , एस के राय, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, के के गौतम, संतरा, निशा, अंजू , विनिता सिंह सहित कई कर्मचारियों ने बधाई दी ।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के प्रभारी डॉ०सुजीत कुमार ने कहा कि अशोक कुमार सर्जन काफी मेहनत और लगन से परिवार नियोजन के तहत नसबंदी विधा में अहम भूमिका निभाई है जिनके खिलाफ आज तक किसी मरीज के द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली। इनके द्वारा नसबंदी किए गए लोगों ने काफी सराहा है। वही डा०चंदा पटेल ,डा० अंशुल पटेल, डा० एस एन सिंह, डा० जैराम ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चंद्रशेखर रमन, फार्मासिस्ट आनंद मिश्रा, तिवारी, बी पी एम अखिलेश कुमार, बृजेश कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, रामबली स्टाफ नर्स विभा सिंह विजयालक्ष्मी सहित समस्त कर्मचारियों ने उन्हे बधाई दी है।