संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया। गड़वार-नगरा मार्ग पर रामपुर यूनियन बैंक के समीप बलिया जा रही बस की चपेट मे आने से आनन्द उर्फ अन्नू सिंह (19) पुत्र सुनिल सिंह निवासी रामपुर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। गुस्साये लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम किये रखा ,जो पुलिस के आश्वाशन पर समाप्त हुआ। शनिवार की दोपहर आनन्द सिंह बाईक से बलिया गया हुआ था। घर आते समय अभी गांव के सामने ही पहुचा था कि बलिया जा रही सवारी बस ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बलिया जा रहे सपा नेता सनातन पान्डेय अपनी इनोवा गाड़ी मे लेकर इलाज हेतु जा रहे थे कि रास्ते मे ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही गांव के गुस्साये लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुचे गड़वार एस ओ राम सिंह ने भीड़ की उग्रता को देखते हुये एसपी व डीएम बलिया को सुचित किया। मौके पर पहुचे एडिशनल एसपी विजय पाल सिंह यादव ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। गड़वार एस ओ ने बस व चालक को कब्जे मे लिया। वहीं शव का पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।