देश के कोने-कोने में CAA, NRC और एनपीआर को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आपको बता दे दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कई महीनो से CAA, NRC और एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बीते वीरवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर CAA, NRC और एनपीआर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में देश के कोने कोने से आये लोगो ने हिस्सा लिया। संबिधान रचियता बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश राव अंबेडकर ने मंच से लोगो को सम्बोधित किया।
प्रकाश राव अंबेडकर ने बातचीत में बताया की CAA, NRC और एनपीआर को लेकर 27 मार्च को बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। केंद्र सरकार यहाँ के नागरिको को उनकी नागरिकता साबित करने को कह रही है। जो सरासर गलत है। उन्होंने दलित समाज से आह्वान किया की वह अपनी नागरिकता बचाने के लिए सड़को पे उतरे।