चकिया चंदौली । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सोनहुल गांव के पास बुधवार को कुछ बंदरों ने उछल कूद पेड़ों पर कह रहे थे कि अचानक दो बन्दर जमीन पर गिर पड़े। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की सूचना गांव वालों ने वन विभाग दी मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने घायल बंदरों को पशु चिकित्सालय चकिया में भर्ती कर इलाज कराया। वही पशु चिकित्साधिकारी आर बी भारती व फार्मासिस्ट नियाजुद्दीन वारसी द्वारा बंदरों का इलाज किया गया। बता दें कि क्षेत्र में काफी संख्या में बंदरों का झुंड जंगल से गांव में कुच किया हुआ है जिससे आम जनता तो परेशान ही है वही किसान भी परेशान हैं ।बंदरों का आतंक इतना है कि खड़ी फसल को नुकसान करते रहते हैं। साथ आम के पेड़ों पर लगे बौर को नुकसान करते रहते।
