आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली नगर निगम में एक और बड़े घोटले के होने का दावा किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा की दिल्ली नगर निगम मे भाजपा खुल्लेआम लूटमार कर रही है, 15 साल से ज्यादा हाल ही के दिनों में भाजपा का भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है। इसके साथ ही आप नेता ने भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी की कॉल रिकॉर्डिंग जारी की। अनिल वाजपेयी फिलहाल दिल्ली के गाँधी नगर से विधायक है। कॉल रिकॉर्डिंग मे विधायक अनिल वाजपेयी एक इंजीनियर से बात कर रहे है और भाजपा के मेयर से बिल्डिंग को गिराने की बात चल रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा की “इस कॉल रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है की भाजपा विधायक ये कह रहे है की पैसे पहुंचने वाले की इमारत नहीं गिरे जाती लेकिन पैसा ना पहुंचे तो उस इमारत को तोड़ दिया जाता है। इससे आप समझ सकते है की भाजपा शाषित MCD में किस स्तर पर घोटाले होते है।”
